सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Instagram Followers कैसे बढ़ाये # Trick V͜͡K͜͡ 2021

  Instagram Followers कैसे बढ़ाये : देश दुनिया और समाज से जुड़ने के लिए Social Media सबसे सस्ता माध्यम बन गया है, Facebook पर तो हम चाहें Friend List लंबी बना सकते हैं. लेकिन Instagram पर followers बढ़ाना मुश्किल होता है.  Instagram पर Followers बढ़ाने  की बात आती है तो सभी Attention हो जाते है. क्योकि सभी  Instagram  पर followers बढाने की  tips trick  सभी सर्च करते है. और Real में  हमारे account में followers increase  भी नही होते है.  (Instagram followers कैसे बढ़ाते है?)  How to Increase Followers on Instagram in Hindi Tips tricks हमारे पास शुरू में इन्स्ताग्राम followers बहुत कम होते हैं. जो बिलकुल अच्छा नहीं लगता हैं. यहाँ पर हम insta Follow की Number को बढ़ा सकते हैं. अथार्त Inta Follow को increase कर सकते हैं. निचे दिए Tips or Trick share की गयी हैं. जो real में Working करते है । Instagram Pe followers बढाने के फायदे:- Instagram पर Followers बढाने से आपके business को फायदा हो सकता है. और आपके Brand लोगो तक social media Instagram से भी free में पंहुचा सकते है. अगर आप business करते है

इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाये? पूरी जानकारी

  आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की   Instagram Likes Kaise Badhaye?   अगर आप में से कोई जानना चाहता है की इंस्टाग्राम लाइक्स कैसे बढ़ाये तो उन्हें हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए. इंस्टाग्राम लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको बहुत से तरीके इंटरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर काम नहीं करता. लेकिन आज हम इस पोस्ट में सिर्फ उसी तरीके को जानेंगे जो सच में काम करता है. इस पोस्ट में बताये हुए तरीके की मदद से आप जितने चाहे उतने लाइक्स बढ़ा सकते हो. तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी हिंदी में । इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप अपनी फोटो या विडियो डाल कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हो. इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने 2010 में बनाया था तभी से यह बहुत तेजी के साथ लोगो की पसंद बन गया है. अप्रैल 2012 में इस एप्लीकेशन को फेसबुक ने $1 बिलियन में खरीद लिया था. 2019 की एक डाटा के अनुसार इंस्टाग्राम के साथ 1 बिलियन से ज्यादा लोगो जुड़े हुए है । इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो तरह के अकाउंट होते है पब्लिक और प्राइवेट. पब्लिक अकाउंट के पोस्ट आप अकाउंट फॉलो किये

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?

अगर आप जानन चाहते  है कि   Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ? तो आप हमारे साथ बने रहे और इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े और जो real Instagram followers increase करने के टिप्स बताये गए है उन्हें फॉलो करे । 1. Optimize Instagram Account: Instagram Follower बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है Instagram Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए क्योकि जब कोई आपके Instagram account को open करता है तो सबसे पहले उसे Profile Picture और Bio दिखता है ऐसे में Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है ।  2. Consistent Posting (Almost Daily 1 Post ): Instagram ही नहीं किसी भी Social Media Profile पर Follower बढ़ने के लिए  Daily Post  करना बहुत जरुरी है और इसके साथ Post को किस Time post करना है इसके बारे में भी बहुत ध्यान रखना होता है. मेरे हिसाब से Instagram पर अगर 8 am और 5 pm पर Post किया जाये तो ज्यादा से ज्यादा Engagement मिल