1. Optimize Instagram Account:
Instagram Follower बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है Instagram Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए क्योकि जब कोई आपके Instagram account को open करता है तो सबसे पहले उसे Profile Picture और Bio दिखता है ऐसे में Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है ।
2. Consistent Posting (Almost Daily 1 Post ):
Instagram ही नहीं किसी भी Social Media Profile पर Follower बढ़ने के लिए Daily Post करना बहुत जरुरी है और इसके साथ Post को किस Time post करना है इसके बारे में भी बहुत ध्यान रखना होता है. मेरे हिसाब से Instagram पर अगर 8 am और 5 pm पर Post किया जाये तो ज्यादा से ज्यादा Engagement मिल सकता है और post पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Comments मिल सकते है ।
Regular posting के लिए सबसे बेहतर तरीका है आप social media management tool का इस्तेमाल करे बहुत से software आपको बिलकुल free में मिल जायेंगे और इसके लिए आपको कोई charge pay करने की जरुरी नहीं है. यहाँ पर मैंने कुछ top Instagram account management application के बारे में बताया है. इन एप्प्स की मदद से आप अपने पोस्ट को schedule कर सकते हैं ।
- Buffer
- PromoRepublic
- HootSuite
- Social Pilot
- CoSchedule
3. Creative Hashtagging:
Hashtag “#” का internet पर क्या Importance है इसके बारे में मैं पहले बता चूका हूँ. जब भी हम किसी Word के साथ #tag लगा देते है. तो वह Word एक Keyword हो जाता है और Instagram पर जब कोई Video या Image post करे तो बहुत से Content से related Hashtag जरुर use करे ।
ताकि आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुच सके,और जब यह ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और लोगो को आपका पोस्ट पसंद आया तो लोग आपके प्रोफाइल को विजिट करेंगे। और इस तरह से आपके Follower बढ़ने के chance ज्यादा हो जायेगा। इस तरह से यह Instagram Follower बढाने का सबसे best तरीका है ।
नोट : हैशटैग का इस्तेमाल करते समय आपको यह ध्यान में रखना जरुरी है कि आप बिना मतलब के हैशटैग ना डालें। फिर उस पोस्ट को एक स्पैम पोस्ट की तरह ट्रीट किया जाता है। और आपके पोस्ट की Reach कम हो जाती है. एक और बात ज्यादा से ज्यादा 8-9 हैशटैग ही डालें।
4. Like & Comment :
जब भी हम Instagram या किसी भी Social Networking website पर दूसरे के post पर Like या Comment करते है. तो इससे हमारे Activeness का पता चलता है और Instagram इससे Account को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचता है. और इसके साथ ही वो यूजर भी आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करता है। और अगर आपका प्रोफाइल impressive रहेगा तो आपको भी फॉलो करेगा ।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी दूसरे के फोटो पर कमेंट करते हैं तो उस इंस्टाग्राम यूजर के जो follower होते हैं वो भी आपको follow कर लेते हैं. क्या पता वो आपके बारे में जानते हो लेकिन उनकी नजर आज पड़ी होगी।
तो अबसे Instagram Follower Boost करने के लिए दूसरे के post को like और comment जरुर करे ।
5. Local Location:
Instagram Follower बढ़ने के 5th सबसे जरुरी टिप्स है, जब भी Instagram पर कोई post करे तो Location जरुर set करे इससे Instagram उस लोकेशन के सभी Active Instagram users के पास अपने post को send करता है और इससे Like और Engagement बहुत तेजी से बढ़ाते है और follower बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस होता है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आस पास के लोकेशन वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं ।
6. Trend & Viral:
अगर आप Instagram Follower Rapidly Boost करना चाहते है तो सभी ऐसे Topic पर Comment, Like & Post करे जो Trend में हो और Viral हो, क्योकि जो चीज़े internet पर Viral होते है वो search में सबसे ज्यादा आते है और सभी Social Media & Search Engine सबसे ज्यादा ऐसे Topic से related post को सबसे पहले Priority देते है ।
ऐसे में जब आप Viral & trending topic से related posting करेंगे तो आपके account पर सबसे ज्यादा real follower बढ़ने के चांस होता है. अपने देखा होगा जितने भी social media influencers है सभी trend के हिसाब से post शेयर करते है और अगर आपको real Instagram followers चाहिए तो आपको भी trend के हिसाब से बने रहना होगा ।
7 . Post Stories & Do Instagram Live :
आपने Instagram Stories फीचर के बारे में सुना होगा। इसमें हम कोई भी फोटो या छोटी सी वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं. जो 24 घंटे के बाद अपने आप expire हो जाता है।
स्टोरीज डालने का फायदा यह होता है कि आपके Followers को आपके बारे में अपडेट मिलता रहता है. इसके अलावा आपकी स्टोरीज उन लोगो तक भी जाती है जो आपको फॉलो नहीं करते।
स्टोरीज पोस्ट करते वक़्त उसमे लोकेशन और हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करे. आपके स्टोरी की रीच बढ़ जाएगी। और reach जितना ज्यादा बढ़ेगा , आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के chances ज्यादा हो जायेंगे ।
8. Daily 1 Reel (Short Video):
दुनिया के जितने भी सबसे ज्यादा Instagram Followers वाले लोग है सभी के लिए सबसे followers booster technique है Reels video. यह कुछ समय पहले लांच हुआ इंस्टाग्राम का नई फीचर है जिसमे हम 15 second तक के short video बनाकर upload कर सकते है. चुकी अभी यह नया फीचर है इसलिए इसका reach और engagement दूसरे इंस्टाग्राम तरीकों से कही ज्यादा है।
Reels से आपको ज्यादा से ज्यादा Instagram real followers मिल सकते है जो की आपके पोस्ट को लिखे करेंगे, शेयर करेंगे और आपके वीडियो को देखेंगे एक लड़का है जिसने Reels की मदद से एक महीने के अंदर इंस्टाग्राम पर 200k फोल्लोवेर्स बढ़ाये है तो इससे आप आईडिया लगा सकते है की यह कितना पावरफुल टूल है आपको बस अपने कैमरा से के 15 second का वीडियो बनाना है अपने audience के लिए और उसे reels पर अपलोड कर देना है. कुछ समय तक लगातार काम करने के बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेगा ।
दोस्तों, यह Instagram Followers बढ़ने के ऐसे तरीके है जिसके help से बहुत से followers बनाये जा सकते है और यह सभी Followers Fake नहीं होंगे क्योकि यह तरीका ऐसा है. जिसके help से केवल real Follower Increase होते है और Fake Followers का कोई Chance नहीं होता है. यहाँ पर जो भी तरीका बताया गया है उन्हें मैं use करता हूँ अगर आप भी कोई unique tricks use करते है तो comment में जरुर share करे ।
Click here to more fantastic trick Click Here
🙏🙏 thanks for read 🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें